About Me

header ads

हार्ड डिस्क, पेन ड्राइव या मेमोरी कार्ड से डिलीट डाटा रिकवर कैसे करे | Delete Data Recover Kaise Kare


हेलो दोस्तों, यदि आप विंडोज कंप्यूटर सिस्टम यूज़ करते है तो ये पोस्ट आपको जरूर पड़नी चाहिए क्यूंकि इस पोस्ट में मै आपको बताऊंगा कि आप अपने विंडोज पीसी की हार्ड डिस्क, पेन ड्राइव या मेमोरी कार्ड से डिलीट डाटा रिकवर कैसे करेंगे। दोस्तों, कभी कभी आपसे गलती से या जानबूझ कर कोई इम्पोर्टेन्ट डाटा या फाइल्स डिलीट हो जाती है या करप्ट होने के कारण आप किसी फाइल को एक्सेस नहीं कर पा रहे है तो ऐसे में आप परेशान होते रहते है कि अब हम फिर से वो डाटा रिकवर कैसे करें। 

तो इसके लिए अब आपको परेशान होने की कोई जरुरत नहीं है क्यूंकी इसके लिए मैं आपको माइक्रोसॉफ्ट की टिप्स और कुछ फ्री सॉफ्टवेयर बताने जा रहा हूँ जिसकी मदद से आप अपने विंडोज पीसी की हार्ड डिस्क, पेन ड्राइव या मेमोरी कार्ड से डिलीट डाटा रिकवर कैसे करेंगे। तो आईये जानते है -


हार्ड डिस्क, पेन ड्राइव या मेमोरी कार्ड से डिलीट डाटा रिकवर कैसे करे?

hard disk se data recover kaise kare; data recovery from hard disk; how to recover deleted data from pc; delete data access kaise kare; how to access deleted data from hard disk or pen drive; free data recovery tools; data recovery software;
हार्ड डिस्क, पेन ड्राइव या मेमोरी कार्ड से डिलीट डाटा रिकवर कैसे करे | how to recover data from hard disk


माइक्रोसॉफ्ट टिप्स:

यदि आप विंडोज 7 का इस्तेमाल करते है तो डिलीट हुई फाइल को हासिल करने के लिए बैकअप की मदद ले सकते है। माइक्रोसॉफ्ट के इस हेल्प पेज पर दी गयी टिप्स को आजमा सकते है - http://bit.ly/techguru44


hard disk se data recover kaise kare, data recovery, free data recovery tools, how to recover data from hard disk



डिस्क ड्रिल 

यह विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए खास तौर पर तैयार किया गया रिकवरी सॉफ्टवेयर है। इसके फ्री वर्जन को डाउनलोड कर इससे 500 एमबी तक की फाइल को रिकवर कर सकते है। यह रिसाइकल बिन से डिलीट हुए डाटा को भी रिकवर कर सकता है। इसका डाउनलोड लिंक ये है -  http://bit.ly/techguru45 


hard disk se data recover kaise kare, data recovery, free data recovery tools, how to recover data from hard disk



रेकुआ:

यह सॉफ्टवेयर पिक्चर, म्यूजिक, डॉक्यूमेंट, वीडियो या अन्य किसी भी तरह की डिलीट हुई फाइल को रिकवर करने की क्षमता रखता है। यह मेमोरी कार्ड, एक्सटर्नल हार्ड डिस्क और यूएसबी स्टिक के डाटा को भी रिकवर कर सकता है। इसका डाउनलोड लिंक ये है - http://bit.ly/techguru46


hard disk se data recover kaise kare, data recovery, free data recovery tools, how to recover data from hard disk


आप ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करके रेकुआ फ्री सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करने के बाद उसे इनस्टॉल करके ओपन करे। उसके बाद next बटन पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक पेज ओपन होगा जिसमे फाइल टाइप चुनने के लिए कई सारे ऑप्शंस दिए होंगे जैसे: all files, pictures, music, documents, video, compressed, email आदि। इनमे से आपको अपनी इच्छानुसार फाइल टाइप को सेलेक्ट करना है। फाइल टाइप सेलेक्ट करने के बाद आप नीचे दिए गए next बटन पर क्लिक करे।

इसके बाद फाइल लोकेशन सेलेक्ट करने के लिए एक विंडो ओपन होगी जिसमे 6 ऑप्शंस दिए होंगे वहां से आप उस लोकेशन को सेलेक्ट कर सकते है जहा से आप अपनी डिलीट हुई फाइल को रिकवर करना चाहते है। ऑप्शन सेलेक्ट करने के बाद next बटन पर क्लिक करे। 

इसके बाद फिर एक विंडो ओपन होगी जिसमे आप दिए गए Enable Deep Scan ऑप्शन को टिक मार्क करे और फिर स्टार्ट बटन पर क्लिक करे। इसके बाद सिस्टम आपका डाटा स्कैन करना शुरू कर देगा जिसे पूरा होने में लगभग 10 से 15 मिनट का समय लगेगा लेकिन यदि आपके सिस्टम में deleted डाटा ज्यादा है तो इसमें थोड़ा ज्यादा टाइम लग सकता हैं। 

डीप स्कैन पूरा होने के बाद आपके सामने deleted फाइल्स शो होंगी जहा से आप अपनी इच्छित फाइल या डॉक्यूमेंट को सेलेक्ट करे। आप चाहे तो पूरे डाटा को ही सेलेक्ट कर सकते है। डाटा सेलेक्ट करने के बाद आप नीचे दिए गए Recover ऑप्शन पर क्लिक करे। 

ध्यान दे :यहाँ आपको इस बात का ध्यान रखना है कि जिस ड्राइव से आप डाटा रिकवर कर रहे है वहा वो डाटा सेव नहीं होगा। इसके लिए आप एक अलग ड्राइव चुने और ok पर क्लिक करे तो आपका डाटा आसानी से रिकवर हो जायेगा। 

ईजअस:

इस सॉफ्टवेयर का फ्री वर्शन 2 जीबी तक डाटा को रिकवर करने की सुविधा देता है। यह विंडोज के अलावा मैक, आईओएस और एंड्रॉइड के लिए भी फाइल रिकवरी की सुविधा आपको देता है। इसका डाउनलोड लिंक है- http://bit.ly/techguru47
hard disk se data recover kaise kare, data recovery, free data recovery tools, how to recover data from hard disk

तो दोस्तों उम्मीद करता हूँ कि ये आर्टिकल पसंद आया होगा और अब आप ये भी जान गए होंगे कि 
हार्ड डिस्क पेन ड्राइव या मेमोरी कार्ड से डिलीट डाटा रिकवर कैसे करे। इसे अपने दोस्तों में भी शेयर करे ताकि उन्हें भी ये महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हो सके। 

इसी तरह की जानकारी से भरपूर और आर्टिकल पढ़ने के लिए हमारे इस ब्लॉग को सब्सक्राइब जरूर करे। यदि आपके इस ब्लॉग से सम्बंधित कोई सवाल या सुझाव हो तो हमे कमेटं करके जरूर बताये। 
धन्यवाद। 

आप ये भी पढ़े:
   # Windows 10 के new features की कुछ खास बातें। 
   # कंप्यूटर क्या है, Basic Fundamental of Computer
   # कंप्यूटर की पीढ़ीया पहली से लेकर पांचवी तक 
   # कंप्यूटर Keyboard keys एवं उनके कार्य 
   # टॉप 25 कंप्यूटर Shortcut Keys व उनके कार्य 
   # Quantum Computer क्या है? ये कैसे काम करता है। 
   # आर्टिफीसियल इंटेलीजेंसी क्या है, विस्तार से जाने। 





Post a Comment

0 Comments